भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ हर सोमवार और शुुक्रवार को शाम 7:20 बजे चलेगी

भिवानी @ कानोड न्यूज | रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर-भिवानी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 09325/09326 इंदौर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा का शुभारंभ मंगलवार को भिवानी जंक्शन से हुआ।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने गाड़ी संख्या 09326 भिवानी-इंदौर स्पेशल को भिवानी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, राजेश सिंह जादौन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर, स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता, दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान महावीर डालमिया, उत्तर-पश्चिम रेलवे रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य प्रीतम अग्रवाल सहित अनेक रेल अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

गाड़ी संख्या 09326, भिवानी-इंदौर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 16 मई से 01 जुलाई तक (14 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को 14:50 बजे रवाना होकर बुधवार व रविवार को 08:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09325, इंदौर-भिवानी ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 जून तक (14 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को 19:20 बजे रवाना होकर मंगलवार व शनिवार को 13:05 बजे भिवानी पहुंचेगी।

यह ट्रेन फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, माण्डल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली, झाड़ली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!