बिजली तारों की चपेट मे आने के कारण टीचर की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज की 3 FIR

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | अटेली के खारीवाड़ा गांव में बिजली तारों की चपेट में बाइक आने से टीचर की मौत मामले में कार्रवाई करते हुए 3 केस दर्ज किए हैं। हादसा अटेली के खारीवाड़ा गांव में आंधी तूफान के कारण तारों के टूटने से हुआ था तो एक FIR गांव खैराना के सरपंच के खिलाफ भी दर्ज की गई है। एक FIR मृतक बिजली निगम के अधिकारियों पर है तथा तीसरी FIR बिजली निगम के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों तथा अन्य ग्रामीणों पर करवाई है।

पुलिस द्वारा FIR में लिखा गया है कि पुलिस को सूचना मिली। गांव राता कला बस अड्डे पर गांव खेराना के लोगों ने जाम लगाकर रोड बंद किया हुआ है। इसके बाद वह गांव राता कला पहुंचे तो देखा कि गांव खैराना के लोगों ने अटेली कनीना मुख्य मार्ग को जाम किया हुआ था। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थीं। बस में बैठी सवारियों को परेशानी हो रही थी।

घटनास्थल पर पुलिस लेट पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया।

घटनास्थल पर पुलिस लेट पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध किया।

जाम खुलवाने की बजाय धरने पर बैठ गया सरपंच
पुलिस के अनुसार, गांव के सरपंच राहुल यादव को जाम खोलने के लिए कहा गया, लेकिन राहुल ने गुमराह करके लोगों को सड़क पर जाम लगा कर बैठा दिया तथा वह वहां से नहीं हटा। इसलिए पुलिस ने खैराना के सरपंच पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149 व 283 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में मृतक हेमंत के पिता कृष्ण कुमार ने FIR दर्ज कराई।

मृतक के पिता के साथ SDO ने की बदतमीजी
उन्होंने बताया कि उसका लड़का स्कूल में जाने के लिए सुबह 7:15 बजे निकला था, लेकिन गांव खारीवाड़ा के पास बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सड़क पर पड़े हुए बिजली के तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों ने न तो लाइन काटी और न ही मौके से तार हटाए। जब इस बारे में SDO से बात की तो उन्होंने धमकी दी तथा बदतमीजी से बात की।

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े।

गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़े।

SHO की गाड़ी के शीशे तोड़ने-मारपीट पर FIR
इस पर पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस बारे में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सब डिवीजन ऑफिस सीहमा के SDO ने भी पुलिस में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हेमंत की आंधी तूफान के कारण पोल टूटने से मौत हो गई। इसकी सूचना होने सुबह 8:30 बजे लग गई थी। जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंच गया था, लेकिन वहां पर मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा कपड़े फाड़ दिए। उसने पुलिस सुरक्षा ली तो लोगों ने SHO की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। दिए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!