हिसार के पटवार भवन में सीएम फ्लाइंग की रेड, सुबह 9 बजे कमरों पर लटके मिले ताले, पटवारी मिले गैर हाजिर

हिसार @ कानोड न्यूज | हरियाणा के हिसार में सीएम फ्लाइंग में रेड की है। रेड के दौरान पटवारियों की हाजिरी चैक की जा रही है। यह रेड हिसार जोन के तहत आने वाले हिसार, हांसी, फतेहाबाद में भी हुई है। हिसार में सिटी थाने के नजदीक पटवार खाने में सीएम फ्लाइंग ने जब नौ बजे रेड की तो उन्हें कोई नहीं मिला। टीम के सदस्य विजेंद्र सिंह, चंद्रभान और रणबीर सिंह शामिल है।

हिसार डीसी के पास शिकायतें आ रही थी कि पटवारी अपने कार्यालय पर उपस्थित नहीं रहते। इसके बाद डीसी के निर्देश पर टीमें गठित की गई। टीम ने रेड की तो कोई भी पटवारी नहीं आया। केवल मौके पर एक चौकीदार मिला। टीम ने चौकीदार के बयान रिकॉर्ड कर लिए।

सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी पटवारियों का करीब साढ़े 11 बजे तक इंतजार करते रहे, परंतु तब तक भी कोई भी पटवारी नहीं आया। सभी कमरों पर ताले लटके मिले। इसके बाद एक सेवादार आया, हालांकि सेवादार ने दावा किया कि वह नौ बजे से ाया हुआ है। परंतु टीम ने कहा कि उनके पास लोगों के बयान रिकॉर्ड है, इसलिए वह नौ बजे नहीं आया। टीम ने सेवादार के भी बयान नोट किए। सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी अभी भी पटवार भवन में बैठकर पटवारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।

हिसा पटवार खाने में खड़े सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी।

हिसा पटवार खाने में खड़े सीएम फ्लाइंग के कर्मचारी।

सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर आए हुए लोगों से बयान भी रिकॉर्ड किए। सभी ने अपने बयान टीम को दर्ज करवाए। लोगों ने कहा कि पटवारियों के न होने से उनके काम नहीं हो रहा। वे भी पटवारियों का इंतजार कर रहे हैं।

इसके अतिरिक्त हांसी में भी सीएम फ्लाइंग ने सुबह 9 बजे इन जगहों पर रेड की। रेड के दौरान हांसी में केवल दो ही पटवारी मिले। बाकी कमरों पर ताले लगे मिले। टीम ने बताया कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है कि कोई भी पटवारी नहीं आया। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर उनके माध्यम से सरकार के पास भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!