रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | सामान्य बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या की दी गई। चंद कदम की दूरी पर बस स्टैंड पुलिस चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में पुलिस ने युवक को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
बस स्टैंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बस स्टैंड की प्याऊ के पास बुधवार दोपहर एक करीब 20 वर्षीय युवक बुरी तरह तड़प रहा था। वहां से गुजर रहे तावडू निवासी अंकित भल्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को उठाकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई थी।
जांच के लिए अस्पताल पहुंची पुलिस, व लाेगों की जमा भीड़
एक सप्ताह में दूसरी घटना
बस स्टैंड के पास चाकू मारने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। इससे पहले प्राइवेट बसों के चालक-परिचालकों पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था। तीन लोग इस वारदात में घायल हो गए थे। हालांकि बाद में पुलिस ने चाकू मारने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
युवक के शरीर पर 3 जगह किए वार
युवक के पेट में 2 और छाती में एक जगह चाकू मारा गया। वारदात के वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। लहूलुहान हालत में युवक को तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र करीब 22 साल है। हालांकि अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बस स्टैंड पर जिस जगह वारदात हुई वहां पड़े खून दिखाता युवक।
बस स्टैंड पर फैली दहशत
वारदात दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। उस वक्त बस स्टैंड पर काफी भीड़ मौजूद थी। कॉलेज छुटने का समय होने के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट भी वहां मौजूद थे। कुछ सेकेंड के अंदर ही हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार दिए और फिर भाग गए। युवक को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा देख लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बस स्टैंड पर दहशत फैल गई। वहीं वारदात स्थल से महज कुछ कदम की दूरी पर बस स्टैंड पुलिस चौकी है। पुलिस को भी वारदात की भनक नहीं लगी।