हिसार हवाई अड्डे से दिल्ली एयरपोर्ट तक चलेगी ट्रेन, 1215 करोड़ रुपये की आएगी लागत

हिसार @ कानोड न्यूज | हिसार एयरपोर्ट व दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के बीच बिछाई जाने वाली रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया गया है। करीब 35 किमी लंबी इस लाइन पर लगभग 1215 करोड़ की लागत आने की उम्मीद है। जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी। 

वे बुधवार को ‘हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन’ के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने हिसार-दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस देने का निर्देश दिया और कहा कि यह राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसको वह जल्द से जल्द पूरा करवाना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा कि हिसार को एविएशन हब बनाने में सुपर फास्ट रेलवे ट्रैक एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर हिसार व दिल्ली हवाई अड्डे के बीच की दूरी 160 मिनट में तय होगी, जिसको हांसी, रोहतक, झज्जर, फरुखनगर व गढ़ी हसरू होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के साथ जोड़ा जाएगा।

इस प्रोजेक्ट में गढ़ी हसरू तक 11 किलोमीटर तक पहले से मौजूद रेलवे लाइन को डबल लाइन में बदलना प्रस्तावित है। इसी प्रकार, 24 किलोमीटर नई डबल लाइन फरुखनगर-झज्जर तक, झज्जर रोहतक के बीच 37 किलोमीटर सिंगल लाइन, रोहतक हांसी के बीच सिंगल लाइन 68 किलोमीटर और हांसी से महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार तक 25 किलोमीटर रेलवे लाइन बननी है। 

यह नया रेलवे ट्रैक बिछने से आम जन को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार से संबंधित रेलवे, सड़क और एविएशन के जो भी कार्य पेंडिंग हैं उनकी प्रगति रिपोर्ट लें और समय पर कार्य पूरा कराएं।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ऑरबिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के बारे में भी अपडेट लिया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन बिछाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के काम ने गति पकड़ ली है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब पांच हजार छह सौ करोड़ से अधिक संभावित है और यह पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर होते हुए सोनीपत तक जाएगा।

बैठक में कुरुक्षेत्र में एलिवेटिड रोड को लेकर भी अधिकारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह प्रोजेक्ट 2024 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को जींद में रेलवे बाईपास की संभावना तलाशने के भी निर्देश दिए। इसी तरह बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे ट्रेक की भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!