नारनौल @ कानोड़ न्यूज । नारनौल के सीताराम मैरिज पैलेस में लगभग महीने भर से चल रहे देश के जाने माने जादूगर शिवकुमार ने अपने इंटरनेशनल मैजिक शो के दौरान नारनौल के जाने माने कोरियोग्राफर अरुण मेहता को सम्मानित किया।
इस दौरान जादूगर ने कहा की वो कलाकारों का हमेशा से सम्मान करते आए हैं इसी कड़ी में शहर के डांसर एवं शहर के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मेहता का फूलों का हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं मेहता ने भी अपनी फर्म एके फिल्म्स की तरफ से मिठाई खिलाकर गुलदस्ता भेंट कर जादूगर का भव्य स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी । इस मौके पर शिवा मेजिको के व्यवस्थापक विक्रम मीणा, निजी सचिव खेमचंद मीणा, हॉल मैनेजर भोतराम, लाइट मास्टर झल्लूराम, जूनियर जादूगर उमाशंकर,कैलाश, अंकित,कोषाध्यक्ष हवासिंह आदि लोग मौजूद रहे।
