Google Pay यूजर्स की मौज! डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं, सीधे Aadhaar से करें UPI पेमेंट

गूगल पे यूजर्स के खाते में एक और सुविधा जोड़ दी गई है। दरअसल कंपनी ने एक नया आधार बेस्ड अथेंटिफिकेशन फीचर लॉन्च किया है। गूगल पे ने यूपीआई एक्टिवेशन के लिए आधार बेस्ट अथेंटिकेशन सर्विस शुरू की है। ऐसे में यूजर्स को UPI एक्टिवेट करने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स के आधार क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट का रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।

यूपीआई पेमेंट की संख्या में होगी बढ़ोतरी

इस सुविधा के बाद देश में यूपीआई यूजर्स की संख्या में जोरदार इजाफा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 99.9 फीसद लोगों के पास आधार कार्ड मौजूद है, जो एक माह में कम से कम एक बार आधार का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि आधार से यूपीआई एक्टिविटेशन से आधार का इस्तेमाल बढ़ सकता है।

कैसे आधार से यूपीआई करें एक्टिवेट

  • आधार से यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स के पास मोबाइल नंबर होना चाहिए, जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो। अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हैं, तो आप इस सुविधा का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे।
  • सबसे पहले गूगल पे खोलें। इसके बाद यूपीआई ऑनबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार की 6 डिजिट को दर्ज करें। इसके बाद प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।फिर यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी दर्ज करना होगा, जो आपके बैंक को प्रमाणित करेगा।
  • इसके बाद आपका यूपीआई पेमेंट एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद यूजर्स को यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
  • एक बार यूपीआई एक्टिवेट होने के बाद यूजर्स आसानी से लेनदेन कर पाएंगे। साथ ही अपना पेमेंट और बैंलेंस चेक कर पाएंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!