नारनौल में सरपंच पर अवैध वसूली की FIR का विरोध

  • सरपंचों ने बैठक कर कहा- ये खनन माफिया की साजिश; केस रद हो

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल में गांव धोलेडा के सरपंच देवेंद्र पर दर्ज हुए अवैध वसूली के मामले के विरोध में नांगल चौधरी पंचायत समिति के सरपंचों ने बैठक कर रोष व्यक्त किया। सभी सरपंचों ने इसे खनन माफियाओं की चाल बताते हुए इस मामले को रद्द करवाने के लिए एसपी से गुहार लगाई। सरपंचों ने बैठक करने के बाद एक ज्ञापन भी एसपी कार्यालय में दिया।

गांव धोलेडा में बने क्रेशर जोन स्थित श्री कृष्णा स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा गांव धोलेडा के सरपंच पर रास्ता बंद कर अवैध वसूली करने का मामला निजामपुर थाने में दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने गांव धोलेड़ा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं सरपंच की भूमिका संदिग्ध होने पर पुलिस सरपंच ने सरपंच पर भी फिरौती मांगने जैसी धाराएं लगाई हैं।

इसी मामले से नाराज पंचायत समिति नांगल चौधरी के सरपंचों ने नांगल चौधरी के खंड विकास कार्यालय में बैठक की। बैठक में सभी सरपंचों ने एकजुट होकर माइनिंग माफियाओं द्वारा सरपंच पर दर्ज करवाए गए इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा की। सरपंचों का कहना था कि गांव धोलेड़ा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर क्रेशर चलाए जा रहे हैं।

बैठक में बताया गया कि पंचायती जमीन पर कई क्रेशर संचालकों ने कब्जा किया हुआ है। इसी कब्जे को छुड़वाने के लिए सरपंच ने क्रेशर संचालकों को नोटिस दिया था। इसी नोटिस से खफा होकर खनन माफियाओं ने गांव के सरपंच पर एक झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिसके चलते सभी सरपंचों में रोष है।

सरपंच सरपंचों का कहना है कि जिला में पंचायती जमीन पर खनन माफियाओं और भू माफियाओं द्वारा जगह-जगह अवैध कब्जे किए गए हैं। ऐसे ही मामले दर्ज होने लगे तो सरपंच गांव के विकास के कार्य कैसे करवाएंगे। इसलिए इस मुकदमे को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए, क्योंकि यह खनन माफियाओं की चाल है। इस मौके पर अनेक गांव के सरपंच मौजूद थे।

Leave a Reply