नाहड़ बिजली कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी से मचा हड़कंप, सात कर्मचारी मिले गैरहाजिर

रेवाड़ी @ कानोड न्यूज । सीएम फ्लाइंग की स्थानीय इकाई द्वारा बृहस्पतिवार को नाहड़ स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन कार्यालय में छापेमारी की गई।

इस छापेमारी के दौरान सात कर्मचारी गरहाजिर मिले है। कार्यालय में सिर्फ दो ही कर्मचारी उपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग द्वारा अपनी रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में भेजी जाएगी।

सीएम फ्लाइंग को नाहड़ स्थित बिजली निगम के सब डिवीजन कार्यालय में कर्मचारियों के गैरहाजिर रहने की शिकायतें मिल रही थी।

बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएम फ्लाइंग की टीम इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में नाहड़ स्थित बिजली निगम कार्यालय में पहुंची। लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अधिकारी ब्रह्मप्रकाश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।

सिर्फ दो कर्मचारी मिले उपस्थित

सीएम फ्लाइंग को कार्यालय में कार्यरत नौ में से सिर्फ दो ही कर्मचारी उपस्थित मिले। कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता महेंद्र सिंह व क्लर्क नीरज कुमार उपस्थित मिले है।

इसके अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता शेर सिंह, बीडी सुरेश कुमार, क्लर्क आशीष कुमार व केशव शर्मा, सहायक फोरमैन दुलारी लाल, लाइनमैन श्रवण सिंह व संजय कुमार गैर हाजिर मिले है।

नाहड़ कार्यालय के एसडीओ रोहित कुमार रेवाड़ी स्थित अधीक्षक अभियंता कार्यालय में आयोजित बैठक में गए हुए थे। सीएम फ्लाइंग द्वारा गैर हाजिर कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ मुख्यालय भेजी जाएगी।

नाहड़ स्थित बिजली निगम के कार्यालय में नौ में से सिर्फ दो ही कर्मचारी उपस्थित थे। सभी की रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ भेजी जाएगी ताकि उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

राजेश कुमार चेची, डीएसपी सीएम फ्लाइंग।

Leave a Reply