प्रॉपर्टी आईडी को दुरुस्त करने के लिए 10-11 जून को लगाया जाएगा शिविर, चार डेस्क लगाकर सुनी जाएगी शिकायते

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । पिछले कई महीनों से प्रॉपर्टी आईडी लेकर परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है। प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने करने के लिए नगरपालिका कार्यालय में 10 और 11 जून को शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए लोगों को अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। कार्यालय परिसर में चार काउंटर लगाए जाएंगे और दस्तावेजों की जांच करने के बाद प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक किया जाएगा।

काउंटर पर देनी होगी मैनुअल शिकायत
नपा अधिकारियों के अनुसार, लोगों को काउंटर पर अपनी मैनुअल शिकायत देनी होगी। प्रॉपर्टी आईडी, जिसमें नाम, एरिया, मोबाइल नंबर या फिर गृहकर को लेकर कोई गलती है तो उसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद नगरपालिका टीम संबंधित त्रुटी को ठीक करेगी। नगरपालिका अधिकारियों को तय समय में त्रुटि को ठीक करना होगा।

यह रहेगी प्रक्रिया
नगरपालिका की ओर से प्रॉपर्टी आईडी ठीक करने के लिए चार काउंटर लगाए जाएंगे। काउंटर नंबर 1 पर कंप्यूटर ऑपरेटर बैठेगा, जो शिकायत के आधार पर ऑनलाइन जाकर उसकी त्रुटि चेक करेगा। इसके बाद वह कौनसी त्रुटि रही, उसके बारे में लिखेगा। काउंटर नंबर दो पर हाउस टैक्स की टीम बैठेगी, इसके बाद वो उनके दस्तावेज चेक करेगी। काउंटर नंबर तीन पर तकनीकी ब्रांच एमई और जेई बैठेंगे, वो चेक करेंगे। काउंटर नंबर चार पर सचिव बैठेंगे, अगर त्रुटि ठीक करने लायक होगी तो वो अपनी फाइनल मुहर लगा देंगे।


लोगों की थीं काफी शिकायतें
सरकार ने याशी कंपनी के माध्यम से सर्वे करवाया था। सर्वे के अनुसार शहर की लगभग 16761 प्रॉपर्टी आईडी बनाई गई थीं। बाद में प्रॉपर्टी आईडी को लेकर हजारों लोगों ने शिकायतें दी थीं। सबसे ज्यादा आपत्तियां एरिया, नाम में मिली थीं। रिहायशी क्षेत्र को सर्वे में काॅमर्शियल दर्ज दिखाया गया था। इसके अलावा प्रॉपर्टी एरिया में भी गड़बड़ी मिली थी। लोग नगरपालिका के बार-बार चक्कर काट रहे थे। यह मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया था। उसके बाद ही सरकार ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए कार्यालय में ही कैंप लगाने के आदेश जारी किए हैं।


प्रॉपर्टी आईडी में अगर किसी की गलती है तो वह उसे ठीक करवा सकता है। इसको लेकर दो दिन नगर पालिका कार्यालय में कैंप लगाया जाएगा। इस कैंप में त्रुटि को ठीक करवाया जा सकता है।
सोहनलाल, एमई, नगरपालिका महेंद्रगढ़।

Leave a Reply