रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | रेवाड़ी शहर में गढ़ी बोलनी रोड पर शराब ठेके के पास खुली दुकान पर बैठे कुछ युवकों पर हमलावरों ने फायरिंग कर दी। आरोपियों ने दो राउंड फायर किए। इसके बाद मौके से फरार हो गए। हमला करने वाले कुछ युवकों के नाम भी सामने आए है। कसौला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
गढ़ी बोलनी रोड पर खोली है दुकान
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव शहबाजपुर खालसा निवासी संदीप ने शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर गुरुटेक सिटी के सामने शराब ठेका के पास दुकान खोली हुई है। संदीप ने बताया कि गुरुवार को दिन के समय उसके दोस्त शहबाजपुर खालसा निवासी रोहित का उसी के गांव निवासी सत्यम पंडित के साथ किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो गया था।
गुरुवार की रात करीब 10 बजे दुकान पर संदीप के अलावा बैरियावास निवासी दीवान, विक्की व दीपक भी बैठे हुए थे। इसी बीच सत्यम नाम के युवक का संदीप के पास फोन आया और रोहित के साथ दिन के समय हुए विवाद को लेकर बातचीत की। सत्यम ने मामले में सुलह करने के लिए संदीप से रोहित को अपनी दुकान पर बुलाने के लिए कहा।
2 राउंड फायर किए
इसके बाद सत्यम अपने साथी गोलू के साथ दुकान पर पहुंच गया। कुछ मिनट बाद दो कार व 2 बाइकों पर 6-7 युवक और पहुंच गए। सभी के हाथों में लाठी व डंडे थे। बचाव में संदीप व अन्य युवकों ने भी डंडे निकाल लिए। एक कार में सवार गांव पदैयावास निवासी राजपाल व दो अन्य युवकों ने पिस्टल निकाल कर उनकी तरफ दो फायर कर दिए। फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गए।
हमलावर जान से मारने की धमकी देकर वहां से गांव की तरफ भाग गए। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दर्ज शिकायत में शहबाजपुर खालसा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गुरूटेक सिटी के पास दुकान है। रात को उसकी दुकान पर वह दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। उसके दोस्त शहबाजपुर खालसा निवासी रोहित ने उसे फोन पर बताया कि उसका गांव के ही सत्यम पंडित के साथ दिन में विवाद हो गया था। संदीप ने बताया कि दोनों के बीच सुलह कराने के लिए उसने सत्यम पंडित से बात की तो सत्यम ने रोहित को शराब के ठेके पर बुलाने के लिए कहा।
जमीन पर बैठ जाने के कारण वह गोली लगने से बच गया
रात को उसने रोहित को बुला लिया। रोहित अपने एक साथी के साथ आ गया। जब वह शराब के ठेके की ओर जाने लगे तो 6-7 लड़कों ने लाठियों के साथ उन पर हमला कर दिया। उन्होंने भी दुकान से हमले का जवाब देने के लिए लाठियां निकाल लीं। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार में आए पदैयावास निवासी राजपाल और उसके दो साथियों ने पिस्तोल निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। उस पर दो गालियां दागी गई, परंतु जमीन पर बैठ जाने के कारण वह गोली लगने से बच गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस शिकायत में संदीप ने बताया कि पुलिस को फोन करने के बाद फायरिंग करने वाले लोगों ने धमकी दी कि वह रोहित को मारने के लिए आए थे। अब उसे मारकर ही दम लेंगे। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद ही आरोपियों को काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए थे। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।