महेंद्रगढ़ में चोरों का आतंक: बंद घर का ताला तोड़कर नकदी व 70 हजार का सामान चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | महेंद्रगढ़ शहर की शास्त्री कॉलोनी में एक मकान में चोरों ने सेंध लगाई है। चोर घरेलू सामान, गहने और 10 हजार कैश चोरी करके ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 457, 380 IPC के तहत मामला दर्ज किया है।

चोरों के बेड के गद्दे तक निकाल कर फेंक दिए। एक-एक सामान निकालकर देखा।

चोरों के बेड के गद्दे तक निकाल कर फेंक दिए। एक-एक सामान निकालकर देखा।

30 मई को गई थी, 8 जून को लौटी
पीड़िता दीपिका ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह 30 मई को अपने मायके भिवानी गई थी। पति इंडियन नेवी में कार्यरत हैं। वह 8 जून की शाम को वापस महेंद्रगढ़ अपने घर पर आई तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।

पुलिस के साथ ही अंदर घुसी पीड़िता
दीपिका के अनुसार, अनहोनी की आशंका से उसने पुलिस को बुलाया। पुलिस के साथ अंदर गई तो कमरों के अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। एक LCD, एक लैपटॉप, एक घड़ी, कान की बालियां, कपड़े, 10 हजार कैश व अन्य सामान गायब मिले।

पेटियों और संदूकों के ताले भी टूटे मिले।

पेटियों और संदूकों के ताले भी टूटे मिले।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
हुड्डा पार्क के सामने स्थित शास्त्री कॉलोनी निवासी दीपिका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सनोज नेवी में काम करता है। वह बच्चों के साथ अकेली रहती है। उसने बताया कि 30 मई को घर का ताला बंद कर वह बच्चों के साथ भिवानी अपने मायके चली गई थी। वीरवार को वह मायके से वापस आई तो बाहर का मुख्य गेट बंद पड़ा था लेकिन अंदर का गेट का ताला टूटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
उसने जब सामान चेक किया तो एक एलईडी, लेपटॉप, घड़ी, सोने की कान की बाली, दस हजार रुपये तथा अन्य सामान गायब मिला। उसने बताया कि लगभग 60 हजार रुपये कीमत का सामान और 10 हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़िता दीपिका के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!