आईटीआई के शॉर्टटर्म कोर्स में दो और शामिल, 30 तक करें आवेदन

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में शॉर्टटर्म कोर्स में दो कोर्स और शामिल किए गए हैं जबकि एलईडी रिपेयरिंग कोर्स को खत्म कर दिया है। अब संस्थान में शॉर्टटर्म के चार कोर्स हो गए हैं। इनके लिए 30 जून तक आवेदन कर सकता है।

प्राचार्य विनोद खनगवाल ने बताया कि शॉर्टटर्म कोर्स के लिए दो कोर्स को शामिल किया गया है। इन कोर्सों में इलेक्ट्रिशियन और ऑटोमोटिव मशीनिस्ट को जोड़ा गया है। इससे पहले डाटा इंट्री ऑपरेटर, सीसीटीवी कैमरे व एलईडी रिपेयरिंग कोर्स पहले से शुरू किए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि एलईडी रिपेयरिंग में विद्यार्थियों की कम रुचि लेने को लेकर इसे बंद किया है। इसकी 40 सीटें मशीनिस्ट और इलेक्ट्रिशियन में बढ़ा दी हैं। इच्छुक विद्यार्थी इन कोर्सों में दाखिला लेने के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए विद्यार्थियों दसवीं व 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आधार कार्ड नंबर, पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी होना भी जरूरी है।

कोर्स शुरू करने के लिए प्रदेश में सबसे पहले महेंद्रगढ़ आईटीआई को चुना गया
बता दें कि वर्ष 2022 में पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत पूरे प्रदेश में 52 आईटीआई को जोड़ा गया था। लेकिन कोर्स शुरू करने के लिए प्रदेश में सबसे पहले महेंद्रगढ़ आईटीआई को चुना गया है।

इस वर्ष भी संस्थान ने 4.0 के तहत शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करवाया गया है। कम अवधि के कोर्स न होने की वजह से युवा वर्ग कौशल विकास से वंचित रह रहे थे इसको लेकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार कोर्स के लिए आवेदन शुरू किया गया है। कक्षा में प्रवेश एवं बाहर आने के लिए युवाओं को बायोमेट्रिक हाजिरी भी देनी होगी।

बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगा कोर्स
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास के तहत प्रदेशभर में पहली बार शॉर्टटर्म कोर्स शुरू किए गए थे। इसमें पांच ट्रेडों में 240 सीटें निर्धारित की गई थी। कोर्स के तहत प्रतिदिन एक घंटे की कक्षा लेकर बेरोजगार युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।

इन कोर्सों में डाटा इंट्री ऑपरेटर, सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रिशियन व ऑटोमोटिव मशीनिस्ट को शामिल किया गया है। तकनीकी युग में चाराें ही क्षेत्रों में दक्ष युवाओं की देशभर में बड़ी मांग है। ऐसे में यह कोर्स स्वरोजगार स्थापित करने के साथ-साथ रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

ये है सीटों का ब्योरा
कोर्स कुल सीटें विद्यार्थी खाली सीटें
डाटा एंट्री ऑपरेटर 80 37 43
सीसीटीवी 80 30 50
ऑटोमोटिव मशीनिस्ट 40 03 (केवल पंजीकरण) 37
इलेक्ट्रिशियन 40 12 (केवल पंजीकरण) 28

Leave a Reply