नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल के भुंगारका गांव के पास आ रहे व्यक्ति से नकाबपोश बाइक सवारों ने 4500 रुपये की नकदी छीन ली। आरोपियों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिया। पुलिस ने दो को नामजद कर अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भुंगारका निवासी मनपाल ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह 10 जून की सुबह लगभग 9.30 बजे अपने साथी की गाड़ी लेकर नारनौल के लिए जा रहा था। तभी अचानक से तीन-चार बाइक उसकी गाड़ी के चारों तरफ लग गई, जिन पर नकाबपोश 5-6 आदमी सवार थे। उन्होंने उसकी गाड़ी रुकवाई और गाड़ी रुकते ही लाठी डंडों से गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और बोले कि जो कुछ है वो निकाल दे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी के अंदर रखे 4500 रुपये उठा लिए। पैसे उठाते समय दो युवकों का नकाब हट गया। वह सोनू ( जागे ) पुत्र जय सिंह नेहरु नगर व बिजेंद्र ( बिरजू ) पुत्र अजित वासी भुंगारका थे। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया हैं।
आश्रम से लाखों की नकदी चोरी
नारनौल के पटिकरा गांव के सोहन आश्रम में दानपात्र से लगभग एक लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी को गांव के ही एक व्यक्ति ने अंजाम दिया हैं। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पटिकरा गांव निवासी एवं पूर्व पंच कृष्ण ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि वह सोहन आश्रम पटीकरा में सेवा का काम करता हैं। 10 जून की सुबह उसने सफाई करते समय देखा कि आश्रम का गल्ला टूटा हुआ है और उसमें सवा लाख के लगभग रुपये थे, जो गायब मिले। उसने जब सीसीटीवी चैक किया तो देखा कि गांव का जितेन्द्र उर्फ गोलू ने गल्ले में से रुपये निकाले है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
कादीपुरी में घर के ताले तोड़ 1.20 लाख की नकदी और ज्वेलरी चोरी
कादीपुरी में एक घर का ताला तोड़कर चोर 1.20 लाख की नकदी और ज्वेलरी चोरी करके ले गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। कादीपुरी निवासी जगजीत ने पुलिस में शिकायत दी हैं कि 4 जून को उसकी पत्नी मकान को बन्द करके उसके पास नोयडा आई थी। 9 जून को भाई जसवीर ने बताया कि उसके मकान में चोरी हो गई है। उसने आकर मकान को देखा तो ताले टूटे हुए थे और सारा सामान फैला हुआ था। इसलिए उसने 112 पर सूचना दी। घर से चांदी की एक पायल, 1 कड़ी, आधी तागड़ी सोना, एक कुंडल, एक गलसरी और 1.20 लाख रुपये नकद गायब थे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है।