बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी व सोने चांदी के जेवरात चुराए

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल क्षेत्र के गांव कादीपुर में एक बंद मकान से चोरों ने लाखों रुपए की नकदी के साथ-साथ सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित व्यक्ति नोएडा में टैक्सी चलाने का काम करता है। उसकी पत्नी मकान को बंद करके उसके पास मिलने गई हुई थी कि पीछे से चोर घर में घुस गए। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव कादीपुर के जगजीत सिंह ने बताया कि वह नोएडा रहकर टैक्सी चलाने का काम करता है। उसकी पत्नी उसके मकान को बंद करके नोएडा उसके पास मिलने आई हुई थी। पीछे से चोरों ने उसके मकान से रखे करीब 1 लाख 20 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए इसके अलावा चांदी का एक पायल, एक कड़ी, सोने की तागड़ी, सोने का कुंडल, एक सोने की गलसरी व सोने का कंगन आदि भी चुरा लिए।

जगजीत ने बताया कि यह सब जेवरात बंटवारे में उसको मिले थे, जो उसकी माता के हैं। चोरी की सूचना उसके भाई ने दी थी। जिसके बाद वह नोएडा से गांव आया। गांव आने पर उसने देखा कि उसके मकान के ताले टूटे हुए थे तथा सारा सामान भी इधर-उधर फैला हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply