नांगल चौधरी में नेशनल हाईवे पर पुलिस ने गायों से भरा कंटेनर पकड़ा, गौरक्षा दल के सदस्यों ने दी थी सूचना

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज । महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में गौरक्षा दल और पुलिस ने एक कंटेनर पकड़ा है। इस कंटेनर में 13 गाय ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं। बताया जा रहा है कि इन गायों को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया है।

आरोपियों में एक सोनीपत निवासी है तथा दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। गौरक्षा दल के सुधीर चौधरी की टीम को नेशनल हाईवे नंबर-148 बी पर एक कंटेनर जाता दिखाई दिया। कंटेनर के अंदर गोवंश दिखाई देने पर उन्होंने कंटेनर का पीछा किया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी।

ड्राइवर-कंडक्टर ने की भागने की कोशिश
बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को रुकवाया। कंटेनर को चैक किया गया तो उसके अंदर 13 गाय थीं। कंटेनर को रुकवाते ही ड्राइवर और कंडक्टर भाग गए, लेकिन गौरक्षा दल और पुलिस की मदद से दोनों को काबू कर लिया गया।

दोनों युवकों से कंटेनर में गायों को ले जाने संबंधी पूछताछ की गई तो वे संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाए।। इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया और कंटेनर में मिली गायों को नांगल चौधरी की गौशाला में पहुंचा दिया।

Leave a Reply