कनीना में रात को 4 घरों में चोरी, सीसीटीवी में दिखे 6 चोर

कनीना @ कानोड न्यूज । कनीना की रंग राव कॉलोनी में चोरों ने सेंध लगाकर रात को 4 मकानों में चोरी की। गली से गुजरते हुए कई चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में शुरू कर दी। चोरों की दिनों दिन बढ़ रही वारदातों से लोगों में खौफ है।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर।

सीसीटीवी में कैद हुए चोर।

कनीना की रंग राव कॉलोनी निवासी आलोक ने बताया कि बीती रात उसके घर में लगभग 2 बजे चोर नहर की तरफ से आए और चोरों ने दोनों कमरों में चोरी की। इन्होंने लोबी के दोनों गेट को बंद किया है। ताकि बाहर की साइड से घर वाला कोई अंदर ना आ सके। चोर सामने की दीवार कूद कर घर के अंदर घुसे हैं। चोरी करने वाले 6 लोग थे। सीसीटीवी कैमरे में इन चोरों की हरकतें कैद हो गई। उसके मकान से कुछ सामान व नकदी चोरी हो गई।

चोरों द्वारा घर में बिखेरा गया सामान।

चोरों द्वारा घर में बिखेरा गया सामान।

आलोक ने बताया कि हमारे पड़ोस में 3 जगह और चोरी हुई है जिसमें डॉक्टर पिंकी के घर से बाइक, अनिल कमांडो के घर से भी बाइक और रविंद्र ठेकेदार के घर से बाइक व नगद 7000 कैश ले गए। चोरों ने रात्रि 0चार जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगभग आए दिन चोरियां हो रही है पुलिस प्रशासन मौन सौदा हुआ है। पुलिस को चाहिए कि चोरी पर अंकुश लगाया जाए।

Leave a Reply