Breaking News: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र कश्मीर के डोडा में था. भूकंप 9.55 मिनट पर आया था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों भूकंप में 11 मिनट का फासला था.

धरती के अंदर की प्लेटों का खिसकना बनता है वजह
दरअसल धरती के भीतर कई प्लेटें होती हैं जो समय-समय पर विस्थापित होती हैं. इस सिद्धांत को अंग्रेजी में प्लेट टैक्टॉनिकक और हिंदी में प्लेट विवर्तनिकी कहते हैं. इस सिद्धांत के अनुसार पृथ्वी की ऊपरी परत लगभग 80 से 100 किलोमीटर मोटी होती है जिसे स्थल मंडल कहते हैं. पृथ्वी के इस भाग में कई टुकड़ों में टूटी हुई प्लेटें होती हैं जो तैरती रहती हैं.

सामान्य रूप से यह प्लेटें 10-40 मिलिमीटर प्रति वर्ष की गति से गतिशील रहती हैं. हालांकि इनमें कुछ की गति 160 मिलिमीटर प्रति वर्ष भी होती है. भूकंप की तीव्रता मापने के लिए रिक्टर स्केल का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है. भूकंप की तरंगों को रिक्टर स्केल 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है.

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!