4 IPS अफसरों का हुआ तबादला, जल्द संभालेंगे नया कार्यभार, यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: UP IPS Transfer

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार की तरफ से चार आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता डीजी रूल्स एंड मैनुअल बने है। तनूजा श्रीवास्तव को डीजी विशेष जांच की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पद्मजा चौहान एडीजी फायर सर्विसेज बनी। राजीव मल्होत्रा डीआईजी यूपी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंसेज बने है।

बता दें कि शुक्रवार देर रात को आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की गई है। तबादला लिस्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी को नया कार्यभार सौंपा गया है। पुलिस महानिदेशक आशीष गुप्ता प्रतीक्षारत सूची में थे। तनूजा श्रीवास्तव तबादले से पहले डीजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर तैनात थी। वर्तमान तैनाती से पहले राजीव मल्होत्रा डीआईजी उन्नाव थे। तबादला लिस्ट में अन्य आईपीएस अफसरों के भी नाम हैं।



इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर अब डीआईजी अलीगढ़ बनाए गए हैं। बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर को एसएसपी अयोध्या की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शाहजहांपुर का पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद पुलिस अधीक्षक के पद पर बलिया भेजे गए हैं। पुलिस आयुक्‍त गौतमबुद्धनगर भारती सिंह को गाजियाबाद पुलिस आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह को गाजियाबाद कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अलीगढ़ रेंज के डीआईजी आनंद राव कुलकर्णी को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अयोध्या के एसएसपी मुनिराज जी. को मुरादाबाद रेंज का डीआईजी बनाया गया है।



इन अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
इसके अलावा प्रतीक्षारत चल रहे आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) के एसपी अशोक कुमार मीना को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है। प्रतीक्षारत चल रहे शुभम पटेल को गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। आगरा में पुलिस उपायुक्त विकास कुमार को फर्रुखाबाद का एसपी बनाया गया है। जल्द ही यह सभी अधिकारी अपना नया कार्यभार संभालेंगे।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!