कांग्रेस बोली- यह सब PM मोदी के कारण हो रहा, टमाटर 100 रुपए Kg, अदरक ने भी दिखाए तेवर…

कांग्रेस ने देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत में उछाल को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों के कारण टमाटर के दाम बढ़ गए हैं।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री मोदी के 5 साल पुराने एक बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पटैटो (आलू) को ‘टॉप (शीर्ष)’ प्राथमिकता बताया था। लेकिन उनकी गलत नीतियों के कारण पहले टमाटर सड़क पर फैंका जाता है, फिर 100 रुपए किलो बिकता है।’’

बता दें कि इन दिनों देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मांग के मुकाबले कम आपूर्ति के चलते टमाटर का खुदरा भाव बढ़कर 110 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां गोरखपुर में टमाटर की कीमत मार्केट में 160 रुपए से लेकर 180 रुपए किलो तक पहुंच गया। वहीं यूपी में अदरक भी 320 रुपए किलो तक पहुंच गया है, करारी भिन्डी 60 रुपए किलो बिक रही है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!