‘गदर 2’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को देखने के लिए फैंस बेकरारी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म की लीड हीरोइन अमीषा पटेल ने नया बवाल खड़ा कर दिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कई ट्वीट कर के अनिल शर्मा की पोल खोल दी है। ऐसे में अब मेकर्स के लिए एक नया विवाद खड़ा हो गया है। वैसे अमीषा पटेल के आरोपों के बाद फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे मनीष वाधवा ने भी एक ट्वीट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
अनिल शर्मा के समर्थन में खड़े हुए फिल्म के विलेन
उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में लिखा, ‘धन्यवाद अनिल शर्मा और जी स्टूडियो, गदर 2 की सबसे सहज और आनंददायक यात्रा के लिए। एक टीम के रूप में हम केवल उस फिल्म के लिए अच्छा प्रचार चाहते हैं, जिसके लिए हमने बहुत मेहनत की है। टीजर और गाने को मिली प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त!’ इस ट्वीट को अनिल शर्मा ने रीट्वीट भी किया है। उन्होंने इसके जवाब में लिखा, ‘धन्यवाद, आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। पूरी दुनिया आपकी की एक्टिंग को देखने के लिए तैयार है।’
https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=indiatvnews&dnt=true&embedId=twitter-widget-0&features=eyJ0ZndfdGltZWxpbmVfbGlzdCI6eyJidWNrZXQiOltdLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2ZvbGxvd2VyX2NvdW50X3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9iYWNrZW5kIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19yZWZzcmNfc2Vzc2lvbiI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZm9zbnJfc29mdF9pbnRlcnZlbnRpb25zX2VuYWJsZWQiOnsiYnVja2V0Ijoib24iLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X21peGVkX21lZGlhXzE1ODk3Ijp7ImJ1Y2tldCI6InRyZWF0bWVudCIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X3Nob3dfYmlyZHdhdGNoX3Bpdm90c19lbmFibGVkIjp7ImJ1Y2tldCI6Im9uIiwidmVyc2lvbiI6bnVsbH0sInRmd19kdXBsaWNhdGVfc2NyaWJlc190b19zZXR0aW5ncyI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdXNlX3Byb2ZpbGVfaW1hZ2Vfc2hhcGVfZW5hYmxlZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdmlkZW9faGxzX2R5bmFtaWNfbWFuaWZlc3RzXzE1MDgyIjp7ImJ1Y2tldCI6InRydWVfYml0cmF0ZSIsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfbGVnYWN5X3RpbWVsaW5lX3N1bnNldCI6eyJidWNrZXQiOnRydWUsInZlcnNpb24iOm51bGx9LCJ0ZndfdHdlZXRfZWRpdF9mcm9udGVuZCI6eyJidWNrZXQiOiJvbiIsInZlcnNpb24iOm51bGx9fQ%3D%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1674844097859964928&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fgadar-2-controversy-ameesha-patel-backfired-by-villain-manish-wadhwa-as-bad-publicity-is-not-good-2023-07-01-971560&sessionId=f1d5e0d77f3db07f36aeaf99d5033d8a750ee30b&siteScreenName=India%20TV%20Hindi&theme=light&widgetsVersion=aaf4084522e3a%3A1674595607486&width=550px
अमीषा ने अनिल शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप
माना जा रहा है कि मनीष वाधवा ने ये ट्वीट अमीषा की बातों के जवाब में दिया है। अमीषा ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘फैंस को एक और चिंता है अनिल शर्मा के प्रोडक्शंस से जुड़ी। गदर 2 के अंतिम शेड्यूल में चंडीगढ़ में कई घटनाएं घटीं। कुछ सवाल थे कि कई टेक्नीशियन्स, मेकअप आर्टिस्ट्स और कास्ट्यूम डिजाइनर्स को अनिल शर्मा प्रोडक्शंस से उनका पूरा पारिश्रमिक और बकाया नहीं मिला था। हां उन्हें नहीं मिला, लेकिन जी स्टूडियो ने बड़ा कदम उठाया और सभी लोगों के बकाया का भुगतान कर दिया गया क्योंकि यह एक प्रोफेशनल कंपनी है।’
अमीषा ने किए कई ट्वीट
अमीषा पटेल कई और ट्वीट कर कहा, ‘हां, रहने की जगह, शूट के आखिरी दिन चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक ट्रांसपोर्ट से लेकर फूड बिल्स का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही कुछ कलाकारों और क्रू मेंबर्स को कार तक नहीं दी गई, जिससे वह फंसे रह गए, लेकिन फिर से जी स्टूडियोज ने अनिल शर्मा द्वारा पैदा की गई इन परेशानियों का समाधान किया।’ इसके आगे अमीषा पटेल ने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म से जुड़े सभी लोग जानते हैं कि गदर 2 का निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा था, जो दुर्भाग्य से कई बार विफल रहा, लेकिन जी स्टूडियोज ने हमेशा स्थिति को संभाला। विशेष रूप से शारिक पटेल, नीरज जोशी, कबीर घोष और निश्चित को धन्यवाद।’
फिलहाल, अमीषा पटेल के दावों पर न तो अनिल शर्मा और न ही सनी देओल का कोई रिस्पॉन्स सामने आया है। फिल्म के विलेन ने भी सहज तरीके से इस मामले को शांत कराने की कोशिश अपने ट्वीट के माध्यम से की है।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। सनी अपनी आगामी फिल्म के प्रचार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर देश की राजधानी दिल्ली और जयपुर पहुंचे थे। फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह नई फिल्म 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। साथ ही सनी और अमीशा की कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है।
‘गदर’ फिल्म की कहानी
‘गदर’ की बात करें तो यह फिल्म भारत पाकिस्तान बंटवारे और हिंदुस्तान की आजादी से समय की कहानी है। जिसमें दो अलग-अलग धर्म के पति-पत्नी तारा सिंह और सकीना बंटवारे में जुदा हो जाते हैं। जिसके बाद तारा सिंह अपने बेटे को लेकर पाकिस्तान अपनी पत्नी को लेने जाता है और मोहब्बत की ताकत से पूरे पाकिस्तान को हिला डालता है। फिल्म मेकर्स ने ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले फैंस को ‘गदर’ दिखाकर ये पूरी कहानी दोबारा याद दिला दी है, ताकि वो आगे की कहानी से रिलेट कर सकें।
NEWS SOURCE : indiatv