नागपुर: महाराष्ट्र की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है। नागपुर में एनसीपी की बैठक में अजित पवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है और प्रफुल्ल पटेल के पोस्टर फाड़े गए हैं। इस दौरान कई नेता और पदाधिकारी गायब रहे हैं और पोस्टरों में शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा गया है कि हम हमेशा साहब के साथ हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल आज नागपुर में एनसीपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में कार्यालय से अजित पवार की फोटो हटाई गई और कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया। इस पोस्टर में शरद पवार,अनिल देशमुख, जयंत पाटील, जितेंद्र अवहाड, सुप्रिया सुले की फोटो लगी है और उसमें लिखा है कि हम सदैव साहब के साथ हैं।
शरद पवार के समर्थकों ने अजित पवार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अजित पवार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान शरद पवार जिंदाबाद के नारे लगे और कुछ कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर लगे प्रफुल्ल पटेल के पोस्टरों को फाड़ दिया।
लिया गया अहम फैसला
नागपुर में एनसीपी की बैठक में फैसला लिया गया कि एनसीपी नागपुर शहर और ग्रामीण कार्यकर्ता और पदाधिकारी शरद पवार के साथ हैं। खास बात यह भी रही कि इस बैठक में एनसीपी के कई बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता गायब थे। माना यह जा रहा है कि जो लोग यहां नहीं पहुंचे, उन्होंने अपना समर्थन अजित पवार को दिया है और वह उनके गुट में शामिल हो गए हैं। नागपुर में हुई इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश के एनसीपी के 5 पदाधिकारी सहित शहर कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
NEWS SOURCE : indiatv