रेवाड़ी में विवाहिता घर से फरार : 9.30 लाख कैश और साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी साथ ले गई, फरवरी में हुई थी शादी

रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक विवाहिता 9.30 रुपए कैश और साढ़े 3 लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गई। युवती फरीदाबाद जिले की रहने वाली है। सिटी पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर विवाहिता के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फरवरी में हुई थी शादी
रेवाड़ी शहर के शांति नगर स्थित नसिया जी रोड निवासी गजराज ने सिटी पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसकी शादी 26 फरवरी 2023 को शीतल उर्फ दिव्या के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई है। शादी के बाद से सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था।

2 दिन पहले घर से गायब हुई
गजराज के अनुसार, 16 अगस्त को उसकी बहन किसी काम से बाहर गई हुई थी और वह अपनी दुकान पर गया हुआ था। घर में उसकी पत्नी और मां दोनों थी। उसकी मां दोनों आंखों से ब्लाइंड है। उसकी पत्नी पीछे से बगैर किसी को बताए हुए घर से फरार हो गई। वह घर पहुंचा तो पत्नी के बारे में अपनी मां से पूछा, लेकिन उसे भी पत्नी कुछ नहीं कह कर गई।

9.30 लाख कैश और ज्वैलरी ले जाने का आरोप
गजराज ने बताया कि उसके घर में करीब 9,30,000 रुपए कैश के अलावा ज्वैलरी जो कुछ पत्नी ने पहनी हुई थी और कुछ घर में रखी हुई थी, जिसकी कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए है। ये सारा कैश और जेवरात लेकर उसकी पत्नी चली गई।

गजराज ने अपने स्तर पर पत्नी की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं चल पाया। इसके बाद उसने सिटी पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 406 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply