महेंद्रगढ़। लोक निर्माण विभाग की ओर से विधानसभा क्षेत्र की तीन सड़कों सीसोठ, भगडाना व पाली रोड बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन गांवों के रोड बनने से करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सीसोठ, भगड़ाना व पाली सड़क मार्ग पर 49.99 लाख रुपये की लागत के बनाया जाएगा। तीनों गांवों के सड़क निर्माण को लेकर रोड़े डलवाकर जल्द ही निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सरकार की ओर से 49.99 लाख रुपये का बजट मंजूर हो चुका है। विभाग की ओर से काम अलॉट किया जा चुका है। इन रोड की चौड़ाई भी तीन-तीन फुट बढ़ाई जाएगी। अब यह रोड 18 फुट का रोड हो जाएगा।
स्टेट हाइवे से सीसोठ 210 मीटर लंबाई है। 12.89 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। स्टेट हाईवे से भगड़ाना तक 1.200 किलोमीटर है तथा 26.21 लाख रुपये खर्च किए जाएगा। स्टेट हाईवे से पाली तक 460 मीटर लंबाई है। इस मार्ग पर 10.89 लाख रुपये खर्च किए जाएगे। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 700 छोटे-बड़े वाहन आवागन करते हैं।