सैनिक एक्सप्रेस को हरिद्वार ले जाए तो जयपुरवासियों को राहत, 34 साल से जयपुर-हरिद्वार के बीच सीधी ट्रेन की मांग

जयपुर । हर साल त्यौहार से करीब 2 महीने पहले और त्यौहार के 15 दिन बाद तक ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से टिकट नहीं मिलना एक सामान्य बात है। इस बार भी राखी को देखते हुए ट्रेनों में जबरदस्त वेटिंग है। हालांकि 5 सितंबर बाद से 15 अक्टूबर तक ट्रेनों में अधिक भीड़ नहीं होगी, लेकिन जयपुर से उदयपुर/ऋषिकेश रूट पर चलने वाली ट्रेनों में पूरे साल लंबी वेटिंग रहती है। ऐसे में इस रूट पर नई ट्रेन चलाने, वर्तमान ट्रेनों को नियमित करने या उसके फेरे बढ़ाने की मांग कई सालों से की जा रही है।

जयपुर से हरिद्वार के बीच लंबे समय से सीधी ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है। जयपुर से लगातार छह बार सांसद रहे गिरधारी लाल भार्गव ने रेलवे से वर्ष 1995 में पहली बार हरिद्वार के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग की थी। उसके बाद वो कई बार इसकी मांग करते रहे, लेकिन आज तक भी जयपुर से सीधे ट्रेन नहीं शुरू हो सकी। अब फिर से रेलवे की परामर्श कमेटी के सदस्य और रेलवे एक्सपर्ट राजीव कुलश्रेष्ठ और नरेश ओसवाल द्वारा रेलवे से ट्रेन शुरू करने की मांग की जा रही है।

सैनिक एक्सप्रेस को हरिद्वार तक एक्सटेंशन दें, तो मिले राहत: रेलवे के ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट डीपी मिश्रा और रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी बताते हैं कि जयपुर रात 8:40 बजे सीकर के रास्ते दिल्ली के लिए सैनिक एक्सप्रेस जाती है। जो सुबह 5:15 बजे दिल्ली कैंट पहुंचती है। जिसके बाद ट्रेन करीब 17 घंटे दिल्ली खड़ी रहती है। ऐसे में ट्रेन को आसानी से हरिद्वार तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!