शोरूम में शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, 50 कारें जलीं, 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

हरियाणा के रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड स्थित एक प्रतिष्ठित कंपनी के कार शोरूम में शनिवार को साढ़े 10 बजे शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। शोरूम के प्रथम तल पर बने एसेसरीज रूम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान 50 गाड़ियां जल गईं।

इस दौरान सूचना के आधा घंटा देरी से दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों और शोरूम के कर्मचारियों के प्रयासों के बाद शाम करीब 5 बजे आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आग की वजह से करीब 10 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शहर के सेक्टर 3 निवासी प्रदीप तनेजा का दिल्ली रोड पर हर्ष हुंडई नाम से कार का शोरूम है। दो मंजिला शोरूम के प्रथम तल पर नई कारों को खड़ा किया जाता है। सुबह करीब 10.40 मिनट पर प्रथम तल पर बने एसेसरीज रूम में अचानक आग लग गई।

धुआं उठता देखकर शोरूम में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती चलीं गईं। इसी दौरान पुलिस व दमकल को सूचना दे दी गई। सूचना के बाद करीब आधा घंटा देरी से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने शोरूम के प्रथम तल को पूरी तरह चपेट में ले लिया।

आग की वजह से करीब 30 नई एवं 20 से अधिक पुरानी कारें पूरी तरह से जल गई। हालांकि आग की लपटें बढ़ती देखकर शोरूम में काम करने वाले कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उसके बाद दमकल के कर्मियों व शोरूम में कार्य करने वाले लोगों ने संयुक्त रूप से प्रयास कर लगभग साढ़े छह घंटे बाद शाम करीब पांच बजे आग पर काबू पाया।

स्कूल को कराया गया खाली
शोरूम से सटकर एक प्राइवेट स्कूल भी है। आग लगने के बाद सीएनजी कारों में बड़े विस्फोट की अंदेशा के चलते स्कूल को खाली करा लिया गया था। बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।

दिल्ली रोड को किया बंद, आसपास के लोग घर छोड़कर दूर भागे
आग की लपटों को देखकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर दिल्ली रोड पर आने वाले वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया। इस दौरान डीएसपी संजीव बल्हारा भारी पुलिस सहित दिनभर मौके पर ही मौजूद रहे। शोरूम में सीएनजी की गाड़ियां थीं, जिनमें रह रहकर विस्फोट भी हो रहे थे। ऐसे में शोरूम के आसपास से लोगों को दूर कर दिया गया। शोरूम में आग लगने से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल रहा। लोगों को अंदेशा था कि शोरूम में खड़ी कारों में सीएनजी विस्फोट हो सकता है। ऐसे में लोग एहतियातन अपने घरों को बंद कर खुले में भाग गए। ताकि कोई अनहोनी होने पर काबू पाया जा सके।

शोरूम में प्रथम तल पर स्थित एसेसरीज रूम में आग लग गई। धुआं निकलता देखा तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अभी पूरे नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता है। इस दौरान 50 से अधिक कारें जल गईं हैं।

प्रदीप तनेजा, शोरूम मालिक

शोरूम में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली रोड पर लोगों का आवागमन बंद कर दिया गया। दमकलकर्मियों के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। अभी नुकसान के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

संजीप बल्हारा, डीएसपी

Leave a Reply