नारनौल में फ्रेट रेलवे कॉरिडोर पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, GRP ने शुरू की जांच

  • मृतक की उम्र करीब 60 साल; नहीं हुई पहचान

नारनौल । नारनौल में रेलवे पुलिस को जोरासी की ओर नहर के पास फ्रेट कॉरिडोर की पटरियों पर एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी बरामद हुई है। व्यक्ति की उम्र करीब 60 वर्ष के आसपास है। जीआरपी ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया।

जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को उन्हें सूचना मिली थी कि अटेली व न्यू डाबला डेडीकेटेड फ्रेट रेलवे कॉरिडोर की लाइन पर किलोमीटर संख्या नंबर 1281 के पास गांव जोरासी रेलवे स्टेशन की ओर नहर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने उसकी शिनाख्त करनी चाही, तो उसके पास कोई शिनाख्त के सबूत नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 60 वर्ष है।

Leave a Reply