नारनौल पुलिस ने राजस्थान के ठग गिरोह के तीन सदस्यो को पकड़ा

  • ज्वेलर्स के पास नकली सोना गिरवी रख लिए थे 6 लाख

नारनौल । नारनौल में नकली सोना देकर व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करके पैसे लेने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के दोसा जिले के एक गिरोह को पकड़ा है। इस गिरोह में एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने हरियाणा में ही नहीं, बल्कि राजस्थान के बहरोड में भी इस प्रकार की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने उनके पास से नकली सोना व 3.90 लाख रुपए बरामद किए हैं।

एएसपी प्रबीना पी ने बताया कि नांगल चौधरी के नंबरदार ज्वेलर्स के घनश्याम एंड संस ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उसके पास एक गिरोह ने नकली सोना गिरवी रखकर 6 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद उन्होंने फोन बंद कर दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उक्त लोगों ने व्यापारी को पहले लालच दिया।

प्रेसवार्ता कर जानकारी देती हुई एएसपी प्रबीना पी।

प्रेसवार्ता कर जानकारी देती हुई एएसपी प्रबीना पी।

पहले पातडी गिरवी रखकर लिए 50 हजार
​​​​​​​एक दो सोने की पातडी गिरवी रखकर उससे 50 हजार रुपए लिए। वहीं, तीन-चार दिन में ही रुपए ब्याज समेत लौटकर अपनी सोने की पातडी वापस ले ली। इस प्रकार उन्होंने एक दो बार किया और व्यापारी को अपने फेवर में कर लिया। इसके बाद गिरोह के सदस्यों ने व्यापारी के पास 12 सोने की पातडी गिरवी रखी और व्यापारी से 6 लाख रुपए ले लिए।

कई बार इनसे बात हो जाने पर व्यापारी ने सोने की पातडी को चेक नहीं किया, लेकिन कुछ दिन बाद जब व्यापारी ने उनके पास पैसे लौटाने के लिए फोन किया तो उनका फोन लगातार बंद आया। इस पर व्यापारी ने गिरवी रखी हुई सोने की पातडी चेक की तो पाया कि वह नकली हैं।

राजस्थान के दोसा जिले के आरोपी
इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच करते हुए इस मामले में राजस्थान के दोसा जिले निवासी सुखबीर उर्फ पप्पू, उसकी पत्नी विमला तथा उनके सहयोगी राजस्थान के जयपुर ग्रामीण जिला निवासी सुखी को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply