साप्तिक श्रीमद्भागवत ज्ञानोत्सव का आयोजन 21 सितंबर से होगा शुरू

महेंद्रगढ़ । हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री गीता विज्ञान प्रचार समिति की ओर से स्थानीय करेलिया बाजार में स्थित बाबा जयराम धर्मशाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रधान मुकेश मेहता ने बताया की विगत 55 वर्षो से भी अधिक समय से महेंद्रगढ़ की पावन भूमि पर आ रहे बहुत ही दिव्य दुर्लभ संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी जिनके दर्शन मात्र से मनुष्य का जीवन सफल होता है हम सबका मार्गदर्शन करने ओर अपनी मधुरमयी व ओजस्वी वाणी से अमृत की वर्षा कर कथा का रसपान करवाने 21 सितंबर बृहस्पतिवार से 28 सितंबर बृहस्पतिवार तक व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथा का रसपान करवाएंगे तथा इस दौरान शहर के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कथा प्रसंग से सम्बंधित झाँकियां भी पेश की जाएगी।

कथा का समय प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7:00 बजे तक रखा गया है।इस कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 21 सितंबर बृहस्पतिवार को ही प्रातः 8:30 बजे कलश यात्रा एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो बाबा जयराम दास धर्मशाला से चलकर नगर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस कथा स्थल पर पहुंचेगी । सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है ऐसे दुर्लभ संत के मुखारविंद से श्री मद्भागवत कथा का रसपान कर अपना जीवन सफल बनाए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!