WhatsApp: व्हाट्सएप में आया टेलीग्राम जैसा फीचर, अब सीधे सेलिब्रिटी से हो सकेगी बात

व्हाट्सएप ने आधिकारिक तौर पर भारत और 150 से अधिक देशों में चैनल नाम से अपना नया ब्रॉडकास्ट फीचर शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम पर ब्रॉडकास्ट चैनल फीचर की तरह, मेटा का व्हाट्सएप अब यूजर्स को एक-तरफा चैनलों के माध्यम से अपने कनेक्शन से जुड़ने में सक्षम बनाता है, जिससे प्राप्तकर्ताओं के बड़े समूहों को संदेश भेजने की सुविधा मिलती है.

Whatsapp Channel फीचर में डायरेक्टरी सर्च फीचर भी जोड़ दिया गया है. इस फीचर की मदद से आप अपने फेवरेट बिजनेस, कंटेंट क्रिएटर और सेलिब्रिटी की ओर से बनाए चैनल को आसानी से ढूंढ पाएंगे. यही नहीं, आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के मैसेज पर रिएक्ट भी कर सकते हैं. वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल के रूप में डिजाइन किया गया यह फीचर इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह ही काम करेगा.

व्हाट्सएप चैनल यूजर्स को एक चैनल बनाने और अपने फॉलोवर्स के साथ मैसेज शेयर करने में सक्षम बनाता है. यह सुविधा एक डायरेक्टरी के माध्यम से पहुंच योग्य है जहां यूजर्स अपनी रुचि के आधार पर चैनल ढूंढ सकते हैं. मेंबर्स ओनर की ओर से भेजे गए चैनल पर रिएक्ट कर सकेंगे जोकि 30 दिनों तक दिखाई देगा. बता दें कि इंस्टाग्राम पहले से ही इसी तरह की सुविधा का सपोर्ट करता है. अब व्हाट्सएप ने भी इस सुविधा को रोलआउट कर दिया है. 

ऐप में कहां नजर आएगा नया फीचर?

आईफोन और एंड्रॉयड फोन में ये WhatsApp Feature आपको अलग से एक टैब में नजर आएगा जिसे अपडेट्स नाम दिया गया है. इस टैब में स्टेटस मैसेज के अलावा नया चैनल फीचर भी शामिल किया गया है.

कैसे करेगा काम

व्हाट्सएप चैनल एक नए टैब में डिस्प्ले होंगे जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देंगे. इस टैब में व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया व्हाट्सएप चैनल फीचर भी शामिल होगा. यूजर्स एक एनहैंस्ड डायरेक्टर तक भी पहुंच सकते हैं जो उनके देश के आधार पर फिल्टर किया गया है और वे चैनल देख सकते हैं जो फॉलोअर्स की संख्या के आधार पर लोकप्रिय हैं, सबसे एक्टिव हैं और व्हाट्सएप पर नए हैं.

व्हाट्सएप ने बताया कि नया चैनल्स फीचर नार्मल चैट्स से बिल्कुल अलग काम करेगा, जिससे किसी चैनल को फॉलो करने वालों की पहचान उसके बाकी फॉलोवर्स से छुपी रहेगी. इसमें केवल एडमिन्स ही  टेक्स्ट, फोटोज, वीडियोज, स्टिकर्स और पोल्स शेयर कर सकेंगे.

भारतीय सेलिब्रिटीज इस फीचर को प्रमोट कर रहे हैं

व्हाट्सएप चैनलों को लोकप्रिय बनाने के लिए, मेटा ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, कैटरीना कैफ और नेहा कक्कड़ जैसी मशहूर हस्तियों के साथ कोलैबरेट किया है. उन्होंने ऐप पर सभी चैनल बनाए हैं. इस सुविधा को “अपडेट” नामक टैब में देखा जा सकता है जिसमें व्हाट्सएप स्टेटस मैसेज और नए चैनल फीचर दोनों शामिल होंगे.

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!