सीकर. खाटू श्याम मंदिर में रोजाना दिल्ली व जयपुर से हजारों भक्त बाबा श्याम के दर्शनों के लिए आते हैं. उन सभी भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अब बाबा श्याम के दरबार में आने के लिए भक्तों का रास्ता और सुगम हो गया है. बाबा श्याम के दर्शनों के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. ग्यारस के समय में बाबा श्याम के दरबार में भक्तों की संख्या काफी बढ़ जाती है. अधिकांश भक्त खाटू श्याम मंदिर आने के लिए रींगस रास्ते का उपयोग करते हैं.
लेकिन, खाटू श्याम मंदिर में बढ़ती भक्तों की संख्या को देखते हुए जयपुर व दिल्ली से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरल व सुगम रास्ता तैयार किया गया है. इससे वे आसानी से खाटू श्याम जी आकर बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. खाटू श्याम मंदिर से जयपुर ग्रामीण के अंतिम सीमा पर स्थित किशनगढ़ रेनवाल तक हाईवे बनाया गया है. इसे स्टेट हाईवे से जोड़ा जाएगा. बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए रास्ते को सुगम करने के लिए स्टेट हाईवे को लगभग 30 से 45 किलोमीटर लंबा किया गया है. स्टेट हाईवे की सड़क को नेशनल हाईवे जितना चौड़ा किया गया है, ताकि मेले के समय में भी भीड़ से रास्ता ब्लॉक न हो.
मेले के समय में रास्ते हो जाते थे बंद
खाटू श्याम जी के फाल्गुनी वार्षिक लख्खी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में भीड़ के कारण आसपास के क्षेत्र के रास्ते बंद हो जाते हैं, जिससे पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के समाधान के लिए यह रास्ता निकाला गया है.
रींगस में भक्तों की भीड़ होगी कम
जयपुर से कालवाड़ होते हुए जोबनेर व किशनगढ़ रेनवाल से पचकोडिया होते हुए रास्ता बनने से रींगस से खाटू श्याम जी जाने वाले सरदारों की यात्रा में लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी का अंतर आएगा. इस कारण रींगस में भीड़ की संख्या कम होने वाली है. हालांकि, अभी तक इस रास्ते का निर्माण कार्य चालू है. करीब 1 महीने के बाद यह स्टेट हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यह रास्ता श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.
