हरियाणा में 1072 सेंटरों पर ग्रुप-D का CET एग्जाम : HSSC ने चंडीगढ़ में भी बनाए सेंटर; 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-डी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्य के 17 जिलों में 1072 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। सबसे अहम बात यह है कि इन सेंटरों में चंडीगढ़ का भी नाम शामिल है। HSSC ने दावा किया है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 12 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठ सकेंगे। गुरुग्राम-मानेसर में सबसे अधिक 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, यहां 23,386 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होंगे।

किस जिले में कितने एग्जाम सेंटर
ग्रुप डी की CET परीक्षा के लिए पंचकूला, पिंजौर, कालका में 52, अंबाला, बराड़ा, मुनाला में 54, यमुनानगर में 71, कुरुक्षेत्र, पिहोवा, लाडवा और शाहबाद में 64, पानीपत, समालखा में 51, करनाल, नीलोखेड़ी, घरौंदा में 64, गुरुग्राम, मानेसर में 75, फरीदाबाद-बल्लभगढ़ में 107, पलवल, होडल में 34, रेवाड़ी में 25, महेंद्रगए़, नारनौल में 46, हिसार में 59, फतेहाबाद, भूना, भट्‌टू मंडी में 49, सिरसा में 60, कैथल में 34, भिवानी में 37, सोनीपत में 45, चंडीगढ़ में 145 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।

पंचकूला में बनाया जाएगा इमरजेंसी केंद्र
HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक का रहेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं।

एडमिट कार्ड में होगा सही एड्रेस
सेंटर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन पर सही एड्रेस ही दिया जाना चाहिए इस बात के लिए एनटीए को आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!