महेंद्रगढ़ । हरियाणा सरकार की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 15 प्रतिशत राहत दी गई है। अगर शहरवासी 30 सितंबर तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा देते हैं तो उनको 15 प्रतिशत राहत दी जाएगी। क्षेत्र के 15 वार्डों में करीब 23 हजार प्रॉपर्टी व 650 दुकानों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि शहर में भूमि, मकान, प्लाट, दुकान आदि का टैक्स जमा करवाने से पूर्व हरियाणा सरकार की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करके अपनी भूमि, मकान, प्लाट, दुकान की संपूर्ण जानकारी जैसे मालिक का नाम, भूमि, मकान, प्लाट, दुकान का साइज, पता, मोबाइल नंबर, हाउस टैक्स, कूड़ा-कर्कट चार्ज, विकास शुल्क को सही करवाकर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज दिया गया है।