नवीन जयहिंद के घर पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने करवाया खाली

रोहतक । रोहतक के सेक्टर 6 स्थित नवीन जयहिंद के घर को प्रशासन ने खाली करवा लिया है। हाईकोर्ट ने HSVP के पक्ष में फैसला दिया था। जिसके बाद प्रशासन शुक्रवार अल सुबह ही पुलिसबल के साथ पहुंचा और चारदीवारी, निर्माण को ढहा दिया। वहीं नवीन जयहिंद और उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया।

पुलिस ने जबरन बाग को खाली करवाया और गिराना शुरू कर दिया। नवीन जयहिंद ने पहले कहा था कि वह पेड़ों को किसी भी सूरत में कटने नहीं देंगे।

नवीन जयहिंद के समर्थकों के विरोध को देखते हुए प्रशासन की टीम अपने साथ पुलिसबल लेकर पहुंची थी।

नवीन जयहिंद के समर्थकों के विरोध को देखते हुए प्रशासन की टीम अपने साथ पुलिसबल लेकर पहुंची थी।

बता दें कि बाग की जमीन को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा था। उस केस का फैसला प्रशासन के पक्ष में आ गया था। इसके बाद प्रशासन ने दावा किया था कि सेक्टर-6 में करीब 9 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी। जिसका जयहिंद ने विरोध भी जताया था और कहा था कि सरकार व विभाग द्वारा कोर्ट में गलत तथ्य पेश किए गए है। इसलिए वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

सेक्टर-6 स्थित नवीन जयहिंद के बाग में बनी इमारत पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर।

सेक्टर-6 स्थित नवीन जयहिंद के बाग में बनी इमारत पर प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर।

जमीन विवाद में सरकार को घेरा
बाग की जमीन को लेकर नवीन जयहिंद ने सरकार को घेरने का काम किया था। उन्होंने कहा था कि बाग से ही सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है। इसलिए बाग को खाली करवाने का सरकार प्रयास कर रही है। साथ उन्होंने स्पष्ट किया था कि यह जमीन एडवोकेट राजबीर राठी की है। एडवोकेट राजबीर राठी ने कहा करीब 1200 किसानों ने सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण को लेकर लड़ाई लड़ने का फैसला लिया और इसका जिम्मा सभी ने मिलकर नवीन जयहिंद को सौंपा है।

Leave a Reply