महेंद्रगढ़ में व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता

महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ स्थित गांव रिवासा में लड़की के जन्मदिन पर मंदिर में गई एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने गाली-गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग किया। व्यक्ति ने उसके घर पहुंचकर भी दंपती के साथ गाली-गलौज की। जिसके बाद महिला का पति घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। पत्नी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव रिवासा निवासी मोनिका देवी उर्फ बबली पत्नी अनिल कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 4 नवंबर को गांव के हनुमान मंदिर में बेटी के जन्मदिन पर कुलदीप ने पूजा करवाई थी। उसे भी निमंत्रण दिया गया था। वह और उसका पति लगभग रात्रि 10 बजे मंदिर पहुंचे। वहां पर राजकुमार गांव रिवासा निवासी शराब पीकर आया और उसको गालियां व अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। जिस कारण उसके पति को काफी ठेस पहुंची।

राजकुमार रात्रि 11 बजे फिर उसके घर पर आकर उसके पति को गालियां दी। जिससे उसका दिमागी संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 11:15 बजे घर से चला गया। राजकुमार ने ही उसको बुलाया था। उसके बाद से ही वह लापता है। हमने फोन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसके पति की तलाश की जाए।

Leave a Reply