जानकी अम्मल की जयंती के अवसर पर हकेवि में कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़ । जानकी अम्मल की 125वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में जानकी अम्मल के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए उनके चरित्र को आचरण में लाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।

कार्यक्रम की सहसंरक्षक व विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने आभासीय माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय की प्रथम महिला व भौतिकी एवं खगोल भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुनीता श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जानकी अम्मल अद्भुत व्यक्तित्व की धनी वैज्ञानिक महिला थीं, हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की विशिष्ट कार्यक्षमता व कार्यशैली महिलाओं को ईश्वर की विशेष देन है। प्रत्येक महिला में देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करने की क्षमता है। प्रो. श्रीवास्तव में छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी सराहना की।

डॉ. सुमन रानी ने बताया कि जानकी अम्मल की जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के जानकी अम्मल छात्रावास में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें गीत गायन, एकल नृत्य, रैम्प वॉक, सामूहिक नृत्य के साथ कमरों की साफ-सफाई व पोस्टर मेंकिंग व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रो. पायल चंदेल, प्रो. सुशीला, डॉ. रेनु, डॉ. सविता बुधवार, डॉ. मनीष कुमार निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।

इस आयोजन में मंच का संचालन कविता ने तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन वार्डन डॉ. सुमन रानी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार, प्रो. मनोज कुमार, डॉ. अरुण कुमार सहित विभिन्न शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!