हकेवि के छात्र ने कराटे प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

महेंद्रगढ़ । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग विभाग में अध्ययनरत एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्र शुभम शर्मा ने उत्तर प्रदेश के आगरा में इंडियन शोटोकन कराते दू फेडरेशन द्वारा आयोजित छठे आईएसकेएफ राष्ट्रीय कराटे कप 2023 प्रतियोगिता में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के परिणामस्वरूप रजत पदक प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शुभम की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और साथ ही उनकी इस सफलता में विभागीय शिक्षकों व विभाग के छात्र व शुभम के कोच लोकेश के योगदान की सराहना की।

विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ. अजय पाल ने बताया कि शुभम का यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय और प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए गर्व करने योग्य बात है कि शुभम व उसके कोच लोकेश दोनों ही हमारे विद्यार्थी हैं। उन्होंने कहा कि योग विभाग अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ निरंतर विभिन्न प्रकार के प्रयासों से विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहा है। शुभम की सफलता इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण है। इस अवसर पर योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. नवीन कुमार भी उपस्थित रहे और उन्होंने शुभम की इस सफलता के संदर्भ में कहा कि विश्वविद्यालय कुलपति द्वारा निरंतर विद्यार्थियों को मिल रहे सहयोग के परिणामस्वरूप ही इस तरह की उपलब्धियां संभव हो पा रही हैं।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!