हरियाणा में सुबह 4 बजे लगे भूकंप के झटके : सोनीपत में रिक्टर स्केल तीव्रता रही 3.0; डर के घरों के बाहर निकले लोग

सोनीपत । हरियाणा में रविवार अल सुबह 4 बजे भूकंप का तेज झटका लगा। भूकंप का केंद्र सोनीपत रहा, जहां रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई। हालांकि झटका था, लेकिन लोग इस दौरान नींद से जाग गए और घबरा कर घरों के बाहर निकल आए। हालांकि अभी किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

नवंबर महीने में भूकंप का यह दूसरा झटका है। इससे पहले 3 नवंबर को दिल्ली NCR में भूकंप आया था। तब इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई थी। अक्टूबर में भी भूकंप का झटका आया था। बार बार आ रहे भूकंप से लोग भयभीत हैं।

जानकारी अनुसार हरियाणा के सोनीपत में आज सुबह ठीक 4 बजे धरती हिली। अधिकतर लोग उस सेय गहरी नींद में थे, तो कुछ जाग कर मॉर्निंग वॉक पर जाने की तैयारी मे थे। अHaryana Sonipat earthquake at 4 amचानक से धरती हिली तो सभी उइे। कुछ तो डर के घरों के बाहर निकल आए। हालांकि अधिकतर की जब नींद टूटी तो वे समय ही नहीं पाए कि आखिर हुआ क्या था। सोनीपत में आज आए भूकंप की तीव्रता 3 बताई गई है। यह एक हल्के सतर का झटका था।

दिसंबर 2020 में भी आया था भूकंप

सोनीपत में भूंकप का डाटा देखें तो 8 दिसंबर 2020 को रात 12 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र सोनीपत के नजदीक ककरोई गांव के पास रहा। हलचल जमीन के 14 किलोमीटर नीचे हुई थी। सोनीपत के अलावा पानीपत, समालखा, सांपला में भी लोगों ने कंपन महसूस किया।

Leave a Reply