नारनौल डिपो को मिलीं 5 नई एसी रोडवेज बसें, अब 9 हुई संख्या

नारनौल । नारनौल रोडवेज डिपो में 5 एसी बसें ओर शामिल हो गई। जिनका परमिट व बीमा पॉलिसी सहित अन्य कागजी कार्रवाई पूरी कर जल्द ही लंबे रूट पर चला दी जाएगी। अब 5 एसी की नई बस आने से यात्रियों को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। वहीं आगामी 10-15 दिन में 1 नई एसी बस आने की ओर संभावना है।

परिवहन विभाग की तरफ से नारनौल डिपो में 10 रोडवेज नई एसी बस आनी थी, जिसमें से शुक्रवार को 5 एसी बसे नारनौल डिपो में पहुंच गईं। हालांकि बीते सप्ताह पहले भी 3 एसी रोडवेज बस नारनौल डिपो में पहुंची थी। अब इन की संख्या 8 हो गई है, वहीं एक एसी बस चंडीगढ़ रूट पर करीब एक माह से चल रही है। अब नारनौल डिपो को 1 एसी बस ओर मिलनी है, जिसकी भी आगामी सप्ताह में आने की उम्मीद है। अब इन एसी बसाें के कागजात तैयार होने के बाद लंबे रूटों पर यात्रियों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

लंबे रूट पर दौड़ेगी नई एसी रोडवेज बसें

नारनौल डिपो में अब तक 9 एसी बस आ चुकी है, इनमें से 8 के कागजात तैयार करवाएं जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली-झुन्झुनी, चंडीगढ़, जयपुर जैसे रूट पर एसी बसें दौड़ती मिलेगी। वहीं नारनौल डिपो में 30 बीएस-6 मॉडल की सामान्य बसे भी आनी थी, इसमें से 9 बस पहले आ चुकी है। वहीं 21 सामान्य बस भी जल्द ही आने की संभावना है। इससे लंबे रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी।

नारनौल डिपो में 5 नई एसी रोडवेज बस पहुंच गई है। इसकी पासिंग सहित जरूरी कागजात पूरे करते ही लंबे रूटों पर चला दी जाएगी। नारनौल डिपो को 10 एसी बस मिलनी थी, इसमें से 9 एसी बस डिपो को मिल चुकी है। वहीं 1 एसी रोडवेज बस भी जल्द ही मिलने की उम्मीद है।

ब्रह्म प्रकाश, सीआई, परिवहन विभाग, नारनौल।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!