भिवानी । हनुमान गेट क्षेत्र में एक महीने पहले जांच के लिए बाइक को रुकवाने के दौरान बाइक सवार को डंडा मारने के आरोप में पुलिस कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में आरा रोड जींद निवासी छात्र रोहित पुत्र विरेन्द्र ने बताया कि वह 7 नवंबर अपने दोस्त साहिल व मोनू के साथ बाइक पर साहिल की बहन के घर भिवानी आए थे। बाइक साहिल चला रहा था। जब वह हनुमान गेट पर पहुंचे तो दो पुलिस कर्मचारी खड़े हुए थे, जिनमें से पुलिस कर्मी हाथ में हेलमेट लिए हुए था और दूसरा डंडा लिए हुए था।
दोनों ने उनकी बाइक रुकवाने का प्रयास और उन्होंने जब बाइक नहीं रोकी तो एक पुलिस कर्मचारी ने उसके मुंह पर डंडा मारा। दर्द ज्यादा होने के कारण उसने पतराम गेट पर बाइक रुकवाई। इसके बाद दोस्तों ने उसे अस्पताल मेंे भर्ती करवाया और प्राथमिक उपचार के बाद वह जींद अस्पताल में चला गया। जहां उसके जबड़े में गंभीर चोट के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया था। इसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद जैन चौकी पुलिस चौकी ने मामले की जांच की, जिसमें सामने आया कि बाइक सवारों ने बाइक नहीं रोकी तो एसपीओ सुमित ने बाइक सवार को डंडा मारा था। साथ ही बाइक चालक की लापरवाही भी पाई गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने एसपीओ व बाइक चालक पर आईपीसी की धारा 279, 337 व 338 के तहत मामला दर्ज किया है।
