दिवाली पर लिए पांच सैंपल की गुणवत्ता में मिली कमी

महेंद्रगढ़ । खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से वीरवार को शहर के गोशाला रोड स्थित एक सुपर मार्केट पर छापा डालकर पैकेट बंद खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। साथ ही टीम की ओर से दस्तावेज, खाद्य सामग्री के पैकेटों की एक्सपायरी डेट सहित अन्य प्रकार की जांच की गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी विभाग के डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि गोशाला रोड स्थित एक सुपर मार्केट में विभिन्न प्रकार की जांच की गई। इस दौरान चावल के पैकेट का एक सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि लगातार टीम को सुपर मार्केटों से एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री के पैकेट बिक्री की सूचनाएं मिल रही थी। सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ वीरवार को शहर के गोशाला रोड पर पहुंचकर एक सुपर मार्केट में जांच की है। जांच के दौरान खाद सामग्री के पैकेट व अन्य दस्तावेजों की जाचं की गई है। उन्होंने बताया लगातार सुपर मार्केटों में छापा डालकर जांच अभियान जारी रहेगा।

दर्ज होगा मुकदमा
डॉ. दीपक चौधरी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और औषधी विभाग की टीम की ओर से दिवाली पर्व पर शहर व आसपास क्षेत्र में लिए गए विभिन्न मिठाइयों के सैंपल में पांच में गुणवत्ता की कमी पाई गई है। विभाग की ओर से उन पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ के बालाजी चौक स्थित एक मिष्ठान भंडार से लिए गए खोया व रसगुल्ला के सैंपल में गुणवत्ता की कमी पाई गई है।

Leave a Reply