महेंद्रगढ़ । जिन परिवारों के परिवार पहचान पत्र में बच्चों के नाम सही नहीं हैं, ऐसे परिवार सीएससी पर जाकर अपने बच्चों के नामों को अपडेट करवाएं। अन्यथा उन्हें मिलने वाली सरकारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। कई परिवारों के पहचान पत्रों में उनके बच्चों का नाम सही दर्ज नहीं है।
पीपीपी में बच्चों के वास्तविक नाम की जगह बेबी ऑफ करके माता-पिता का नाम लिखा हुआ है। इस कारण पीपीपी में आपत्ति लगने की संभावना बनी हुई है। इसलिए ऐसे परिवार अपने पीपीपी में बच्चे का वास्तविक नाम दर्ज करवाएं। परिवार पहचान पत्र में बच्चों के नाम अपडेट नहीं होने की स्थिति में पीपीपी में आपत्ति लग सकती है। ऐसे में उन्हें मिलने वाली सुविधाएं बंद हो जाएंगी।
उन्होंने यह भी बताया कि एक मोबाइल नंबर एक से ज्यादा परिवार पहचान पत्रों में जुड़ा नहीं होना चाहिए। अगर एक मोबाइल नंबर एक से ज्यादा परिवार पहचान पत्रों में जुड़ा हुआ है तो उसको तुरंत ठीक करवा लें। इसके अलावा जिस व्यक्ति की बुढ़ापा पेंशन नहीं बनी है वह अपने बैंक का खाता तथा आय सत्यापन जरूर करवाएं।
