नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

महेंद्रगढ़ । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना सैन्ट्रल सैक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया 1 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी है। इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के पात्र छात्र-छात्राओं की मैरिट कट ऑफ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा रिन्यूवल के पात्र छात्र-छात्राएं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में दिशा निर्देश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (www.scholarships.gov.in) पर उपलब्ध हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के अनुसार छात्रवृति के लिए पात्र छात्र-छात्राए प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ रिन्यूवल के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, संस्थानों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए सूचित करते हुए ऐसे आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।

Leave a Reply