रेवाड़ी में दो सांडो की लड़ाई में महिला प्रोफेसर हुई घायल, एक हाथ और पैर में हुआ फ्रैक्चर

रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी शहर में सांड के हमले से एक महिला प्रोफेसर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके एक हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। जिसके चलते उसे रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एडवोकेट जगत निनानिया की पत्नी अनिता गांव गुजरीवास स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रोफेसर है। रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह भी शहर के भाड़ावास फाटक के पास स्कूल जाने के लिए वैन का इंजतार कर रही थी।

शहर के भाड़ावास फाटक के पास दोनों सांड आपस में लड़ाई कर रहे थे। इसी दौरान महिला प्रोफेसर अनिता पर हमला कर दिया।

इसी दौरान दो सांड आपस में लड़ाई करते हुए पहुंचे और अनिता को टक्कर मार दी। एक सांड ने अनिता पर हमला किया, जिससे उसके हाथ, पैर, सिर में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने अनिता को तुरंत सांड से छुड़ाया और पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया है।

बता दें कि पिछले 3 माह के अंदर इस तरह का यह शहर में तीसरा मामला है। कुछ दिनों पहले नई अनाज मंडी में एक गाय ने कई लोगों पर हमला किया था। इसी तरह ब्रास मार्केट में एक गाय ने बाइक पर सवार पर हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था।

Leave a Reply