- बहादुरगढ़ की महिला की शिकायत पर एक्शन
नारनौल । नारनौल में पूर्व में नायब तहसीलदार रहे रतनलाल समेत 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कागजातों के आधार पर धोखाधड़ी कर जमीन की रजिस्ट्री करवाकर उसे हड़पा है। इस बारे में एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी है।
बहादुरगढ़ की महिला कुसुमलता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने मोहल्ला जमालपुर के मनोज यादव और मोहल्ला पुरानी सराय के विजय शर्मा से एक जमीन साल 2010 में ली थी। इस जमीन में नारनौल के तत्कालीन नायब तहसीलदार रतनलाल ने जालसाजी व फर्जी कागजात तैयार कर उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने 2 अप्रैल 2010 को उक्त जमीन खरीदी थी।
बोली- षडयंत्र रचकर कब्जा किया
कुसुमलता ने बताया कि खरीदने से पहले नगर परिषद नारनौल से रुक्मणी पांडे व मधु शर्मा ने NOC के लिए अप्लाई किया था, जो 31 मार्च 2010 को नगर परिषद द्वारा जारी की गई थी। वहीं उपरोक्त दोषियों ने बहुत ही चालाकी से षड्यंत्र कर झूठे दस्तावेजों के आधार पर शहर की अन्य कीमती प्रॉपर्टी पर भी अपना कब्जा किया हुआ है। इन्होंने ही 27 दिसंबर 2017 में पुरानी सराय की उसकी जमीन का फर्जी में दस्तावेज तैयार कर एग्जीक्यूट करवाया।
पुरानी NOC का किया इस्तेमाल
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की जो NOC का उन्होंने 2010 में रजिस्ट्री के लिए प्रयोग किया। उसी से 2017 में जमीन का एग्जीक्यूट करवाया, जो कि 7 वर्ष पुरानी है। जबकि इसका अप्रैल 2010 में कुसुमलता के हक में एग्जीक्यूट हुआ है तथा कुसुमलता ने यह प्रॉपर्टी 2010 में बेय कर ली थी। इस प्रकार इन्होंने गलत एनओसी का दस्तावेज लगाकर सरकार के साथ फोर्जरी करके बैनामा बनवाया। इस जमीन का 1979 में कोर्ट में भी केस चल रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तथ्यों को छुपाया।