पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, पुलिस बल तैनात

फतेहाबाद । फतेहाबाद के गांव समैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुए जन संवाद कार्यक्रम में बवाल मच गया। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। एक दिन पहले ही गांव समैन के सरपंच रणबीर गिल की ओर से पंचायत मंत्री के विरोध का ऐलान किया गया था।

विरोध की आशंका के चलते भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया गया था। जैसे ही पंचायत मंत्री गांव में पहुंचे तो लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। पुलिस ने काले झंडे दिखाने वाले लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने दीवारों पर चढ़कर काले झंडे दिखाए। हालांकि विरोध के बावजूद पंचायत मंत्री के कार्यक्रम को सिरे चढ़ाया गया।

दरअसल शनिवार को गांव समैन के राजकीय विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। बबली ने वहां लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रगतिशील किसानों, गांव का नाम रोशन करने वाले युवाओं और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान हरियाणा सरपंच संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह गिल की ओर से किया गया था। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मंत्री को काले झंडे दिखाए।

गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश
पंचायत मंत्री गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। संकल्प यात्रा भाजपा जजपा गठबंधन सरकार का प्रचार करने के लिए निकाली जा रही है। इसलिए हमने काले झंडे दिखाकर विरोध किया है। -रणबीर गिल, सरपंच, गांव समैन

Leave a Reply