सतनाली में लोहारू चौक पर साढ़े पांच एकड़ में बनेगा थाने का भवन

सतनाली । ग्राम पंचायत की ओर से लाेहारू चौक के पास साढ़े पांच एकड़ में बनने वाले थाना भवन को लेकर भूमि की पैमाइश कराकर शुक्रवार को पुलिस विभाग को रिपोर्ट सौंप दी। अब पुलिस विभाग थाना भवन का निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेगा।

ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गोठवाल व थाना प्रभारी सतनाली मुकेश जाखड़ की देखरेख में गिरदावर दुलीचंद व संदीप पटवारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में रिपोर्ट तैयार कर सौंपी गई। पुलिस प्रशासन रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजेगा। सतनाली थाने के आधुनिक भवन के लिए पंचायत की ओर से प्रस्ताव किया गया था। साढ़े पांच एकड़ में बनने वाले थाने में आवासीय भवन के अलावा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

सरपंच प्रतिनिधि धर्मबीर गोठवाल ने बताया कि जल्द ही थाने का नया भवन बनेगा। पैमाइश के बाद साढ़े पांच एकड़ जमीन पुलिस विभाग का सौंप दी गई है। इस अवसर पर उप निरीक्षक राजेश, गिरदावर दुलीचंद, संदीप पटवारी, भवानी, तेजपाल सिंह, सोहन पहलवान, भुपेंद्र जागड़ा, अनिल उपस्थित रहे।

Leave a Reply