भिवानी BDPO कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड

  • कंप्यूटर ऑपरेटर के पास सरपंचों व ग्राम सचिवों के डोंगल मिले, अधिकारी भी रह गए दंग

भिवानी । भिवानी जिले में एक बार फिर सीएम फ्लाइंग का एक्शन दिखा। सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद बीडीपीओ ऑफिस में करोड़ों रुपए की पेमेंट में मिलीभगत का मामला सामने आया है। जांच के दौरान कई योजनाओं की फ़ाइलें पेंडिग मिली हैं।

जानकारी के अनुसार, भिवानी के बीडीपीओ कार्यालय में सीएम फ्लाइंग टीम ने रेड की। रेड से कार्यालय में हड़कंप मच गया। करीब दो घंटे तक सीएम फ्लाइंग टीम ने कंप्यूटर रूम में फ़ाइलों को खंगाला। जिसके बाद यहां जो कुछ सामने आया या मिला, उसे देख खुद सीएम फ्लाइंग व ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंग रह गए। टीम ने यहां बड़ी लापरवाही व करोड़ों रुपए की गड़बड़ी की आशंका जताई है।

बीडीपीओ कार्यालय भिवानी।

बीडीपीओ कार्यालय भिवानी।

पीएम आवास योजना, मनरेगा व अन्य कई प्रोजेक्टों की फ़ाइलें पेंडिग मिली

सीएम फ्लाइंग के ड्यूटी मजिस्ट्रेट बजरंग ने बताया कि रेड के दौरान पीएम आवास योजना, मनरेगा व अन्य कई प्रोजेक्टों की फ़ाइलें पेंडिग मिली हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर के पास 78 सरपंचों व ग्राम सचिवों के डोंगल मिले हैं। ये वहीं डोंगल हैं जिनमें सरपंच व सचिव के डिजिटल सिग्नेचर होते हैं, जो लाखों करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की पेंमेंट के लिए प्रयोग होते हैं। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में कंप्यूटर ऑपरेटर के पास डोंगल होना, बड़ा गंभीर मामला है, जिसकी जांच की जा रही है।

जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम।

जांच करते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम।

खमियों को लेकर सफाई देते नजर आए बीडीपीओ

वहीं बीडीपीओ डॉ सोमबीर कादयान सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद मिली खमियों को लेकर सफाई देते नजर आए। उन्होंने माना की कुछ ख़ामियां मिली हैं। पर साथ ही सफाई दी कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पास डोंगल सरपंचों व सचिवों की सहमति से रखे गए थे। उन्होंने कहा कि बिना सरपंच की उपस्थिति में ऑपरेटर अकेला डोंगल से कोई पेमेंट नहीं कर सकता। साथ ही कहा कि सरकार ने पेमेंट के लिए बैंक बदला है। इसके चलते भी डोंगल ऑपरेटर के पास रखे गए थे।

Leave a Reply