रेवाड़ी जंक्शन का आजादी से पहले का खुला डाकघर बंद कर गुरुग्राम में मर्ज किया, 7 बजे तक मिलती थी डाक सेवाएं

रेवाड़ी । हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर माल गोदाम के पास खुला आजादी से पहले का डाकघर बंद कर दिया गया है। इसे गुरुग्राम में मर्ज किया गया है। यहां से स्टाफ को भी दूसरे डाकघर में भेज दिया गया है। फिलहाल इस पर ताला लटका हुआ है, जिससे आसपास के लोगों को डाकघर से मिलने वाली सुविधाएं मिलनी बंद हो गई हैं। कुछ सामाजिक संगठन ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से इस डाकघर को मर्ज नहीं करने की गुहार लगाई है।

बता दें कि रेल डाक सेवा के लिए स्टेशन के बिल्कुल समीप पुरानी बिल्डिंग में डाकघर आजादी से पहले खुला था। ये ऐसा डाकघर था, जहां पर लोग शाम 7 बजे तक डाक सुविधाओं का लाभ ले सकते थे। इसके आसपास के एरिया में 20 से ज्यादा कॉलोनी के अलावा रेलवे स्टेशन के दूसरे छोर पर रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं मिल रही थीं। हालांकि, इसे मर्ज करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

शहर के बुजुर्गों ने बताया कि ये डाकघर आजादी से पहले बनाया गया था। यहां से रेल के जरिए डाक जाती थी।

शहर के बुजुर्गों ने बताया कि ये डाकघर आजादी से पहले बनाया गया था। यहां से रेल के जरिए डाक जाती थी।

15 दिन पहले हरियाणा सर्कल की तरफ से जारी हुए आदेश
कार्यालय मुख्यपोस्ट मास्टर जनरल, हरियाणा सर्कल अंबाला की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, रेवाड़ी RMS (L-2) को गुरुग्राम सॉर्टिंग (एल-2) के साथ विलय के लिए मंजूरी दे दी गई है, इसके द्वारा सक्षम प्राधिकारी के आदेशों को रेवाड़ी आरएमएस (एल) के विलय के लिए सूचित किया जाता है। रेवाड़ी आरएमएस 1.12.2023 (शुक्रवार) से काम करना बंद कर देगा।

अमूमन अन्य डाकघर में शाम 5 बजे तक ही डाक सेवाएं मिलती थीं, लेकिन माल गोदाम के पास खुले इस डाकघर में शाम 7 बजे तक स्टाफ रहता था।

अमूमन अन्य डाकघर में शाम 5 बजे तक ही डाक सेवाएं मिलती थीं, लेकिन माल गोदाम के पास खुले इस डाकघर में शाम 7 बजे तक स्टाफ रहता था।

गुरुग्राम सॉर्टिंग (एल-2) के साथ रेवाड़ी आरएमएस (एल-2) के विलय के बाद सभी प्रकार के मेल को गुरुग्राम सॉर्टिंग में संसाधित किया जाएगा। रेवाड़ी आरएमएस की निम्नलिखित स्थापना को गुरुग्राम सॉर्टिंग की स्थापना के साथ शामिल किया जाएगा, लेकिन एसआरएम ‘डी’ डिवीजन मौजूदा अधिकारियों/जनशक्ति का उपयोग प्रशासनिक सुविधा के रूप में कर सकता है।

Leave a Reply