नारनौल । हरियाणा के नारनौल में निजामपुर-नांगल चौधरी सड़क मार्ग पर धोली पहाड़ी के पास स्कूल वैन से उतरकर घर जा रही एक छात्रा की ट्राले की चपेट में आने से मौत हो गई। चालक मौके पर ट्राला छोड़कर मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई की। वहीं मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
नांगल दर्गू निवासी छह वर्षीय मोनिका पुत्री सतीश कुमार नांगल चौधरी शहर स्थित आईपीएस स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी। शुक्रवार को भी वह छुट्टी के बाद स्कूल वैन से उतरकर सड़क से घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान निजामपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। इससे हादसे में उसकी मौत हो गई। चालक ट्राले को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि क्षेत्र में माइनिंग माफिया व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड का संचालन हो रहा है। अधिकारी ओवरलोड की मोटी कमाई खा रहे है। वही निर्दोष लोग इनकी चपेट में आकर काल का ग्रास बन रहे है।
